Breaking

कोरबा/पाली:भारतीय जनता पार्टी मंडल पाली की एक आवश्यक बैठक शनिवार को पाली स्थित मंगल भवन में आयोजित की गई। यह बैठक प्रदेश नेतृत्व के आह्वान और जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार बुलाई गई थी, जिसमें आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर रणनीति तैयार की गई।

बैठक के मुख्य वक्ता खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्योतिनंद दुबे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को बूथ स्तर तक भव्यता से मनाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों में भाजपा का ध्वज लगाएं और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन, घर-घर संपर्क अभियान और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष लखन प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप व रूपविलास गोस्वामी, वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रयाग नारायण शांडिल्य, रामविलास जायसवाल, रामनारायण पटेल, दीपक सोनकर, विधायक प्रतिनिधि बकुल सोलंकी, हरीश चावड़ा, कार्यक्रम संयोजक तारकेश्वर पटवा, सह-संयोजक दीपक शर्मा, कार्यक्रम सहयोगी कामता जायसवाल, पार्षद गीता शुक्ला, भूपेंद्र कुर्रे, सोना ताम्रकार, बबलू पटेल, मंडल उपाध्यक्ष मनोज डिक्सेना, मुकेश सरोते, राजा डिक्सेना, बसंत सोनी, मुकेश अग्रवाल, संजय छाबड़ा, अंकुश डिक्सेना, मनोज गिरी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

भाजपा मंडल पाली ने संगठन महापर्व को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लेते हुए जनसंपर्क और संगठन विस्तार की दिशा में व्यापक तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!