दीपका (कोरबा):श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दीपका नगर में रविवार दोपहर 3 बजे से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने नगरवासियों को आमंत्रित करते हुए इस दिव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।यह शोभायात्रा मां समलाई मंदिर से प्रारंभ होकर पेट्रोल पंप, बेल्टिकरी, बसावट, झाबर होते हुए दीपका चौक में समाप्त होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को विशेष झांकियों का दिव्य दर्शन प्राप्त होगा, जिनमें शिव तांडव, अघोरी तांडव, राधा-कृष्ण की जीवंत झांकी और काली तांडव प्रमुख आकर्षण होंगे। यह पहली बार है जब दीपका नगर में इस प्रकार की जीवंत झांकियों के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।शोभायात्रा का उद्देश्य श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है। आयोजन में गेवरा-दीपका क्षेत्र के श्रीराम भक्त बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे और नगरवासियों से भी इसमें सम्मिलित होकर धर्म, संस्कृति और भक्ति के इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
दीपका में श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन कल दोपहर 3 बजे से ।

ByShaji Thomas
Apr 5, 2025
