दीपका। विजयनगर बाईपास मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कोयला लोड कर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे साइकिल सवार व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की गति काफी तेज थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
दीपका पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।