शाजी थॉमस
कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन श्री पी. एम. प्रसाद ने 22-23 मार्च 2025 को एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट्स और सेंट्रल इंडिया कोलफील्ड्स (सीआईसी) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खनन उत्पादन, उत्पादकता बढ़ाने की रणनीति और पर्यावरणीय उपायों की गहन समीक्षा की।
दीपका और कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण
22 मार्च को श्री प्रसाद ने एसईसीएल दीपका मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया, जहां उन्होंने आउटसोर्सिंग, विभागीय पैच, एफएमसी, साइलो और रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और शिफ्ट इंचार्ज से बातचीत कर मार्च के अंतिम दिनों में उत्पादन में तेजी लाने और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की।इसके बाद, उन्होंने कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट का दौरा कर नीलकंठ ए और बी खनन गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने भूमि अधिग्रहण की स्थिति का आकलन किया और आगामी वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
सीआईसी कोलफील्ड्स का दौरा और पर्यावरणीय निरीक्षण।
श्री प्रसाद ने चिरमिरी क्षेत्र के चिरमिरी ओसीएम का दौरा कर खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके बाद बैकुंठपुर क्षेत्र में बैकुंठपुर, बिश्रामपुर और भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर उत्पादन बढ़ाने की रणनीतियों पर चर्चा की।इसके साथ ही उन्होंने हसदेव क्षेत्र के राजनगर ओसीएम का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने खनन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अनन्या वाटिका ईको-रिस्टोरेशन पार्क का दौरा कर पर्यावरणीय संरक्षण कार्यों की भी समीक्षा की।
जमुना-कोतमा क्षेत्र में निरीक्षण और पुनःस्थापना का जायजा।
23 मार्च को चेयरमैन प्रसाद ने जमुना-कोतमा क्षेत्र के अमाडांड ओसीएम का दौरा किया। उन्होंने फ्लाई ऐश डंपिंग, माइन क्लोजर योजना और वृक्षारोपण गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके बाद, उन्होंने कोरबा क्षेत्र के सरायपाली ओसीएम में खनन कार्यों की समीक्षा की।
श्रमिक कल्याण और भविष्य की योजनाओं पर जोर।
श्प्रसाद ने उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए संचालन रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने संविदा श्रमिकों के कल्याण, वेतन पैकेज में सुधार और लाभकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष जोर दिया।
भविष्य में उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता।
इस दौरे के दौरान श्री प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सतत उत्पादन, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले वित्तीय वर्ष में एसईसीएल को उत्पादन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ना होगा।इस दौरे को खनन क्षेत्र में उत्पादन और पर्यावरणीय प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।