Breaking

शाजी थामस

दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अविनाश कुमार यादव ने एसईसीएल दीपका क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को प्रगति नगर स्थित बाल उद्यान के पुनर्विकास के लिए आवेदन सौंपा है।

पार्षद यादव ने आवेदन में उल्लेख किया है कि प्रगति नगर आवासीय कॉलोनी में स्थित यह एकमात्र बाल उद्यान वर्तमान में अत्यंत अव्यवस्थित स्थिति में है। खेल उपकरण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, हरियाली का अभाव है और नियमित रखरखाव की कमी के कारण इसकी स्थिति जर्जर हो गई है। इसके चलते कॉलोनीवासियों, विशेषकर बच्चों को उद्यान का उपयोग करने में असुविधा हो रही है।

पार्षद ने आगे बताया कि उद्यान में प्रकाश व्यवस्था का भी अभाव है, जिससे शाम के समय अंधकार के कारण वहां जाना असुरक्षित प्रतीत होता है। उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से उद्यान का सौंदर्यीकरण, पुनर्विकास और प्रकाश व्यवस्था को सुधारने की मांग की है, ताकि यह क्षेत्रवासियों के लिए मनोरंजन और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों हेतु सुरक्षित और उपयोगी स्थान बन सके।

पार्षद यादव ने महाप्रबंधक से आवश्यक निर्देश जारी कर उद्यान का कायाकल्प करने की अपील की है, जिससे यह पुनः बच्चों और रहवासियों के लिए आकर्षक और सुविधाजनक स्थल बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!