दीपका– रंग पंचमी के पावन अवसर पर खनन बाग सेवा समिति गेवरा द्वारा राधा कृष्ण मंदिर, बुधवारी में भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति रस में सराबोर हो गए।
भजन-कीर्तन के दौरान भक्तों ने भगवान राधा-कृष्ण के भजनों पर भावविभोर होकर नृत्य किया। माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। कार्यक्रम के समापन पर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक आस्था को मजबूत करना और रंग पंचमी के पर्व को श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाना था। आयोजन में स्थानीय लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।