गेवरा-दीपका। दीपका क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला प्रगति नगर स्थित एक मोटरसाइकिल गैराज का है, जहां अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर सेंध लगाई और टूल बॉक्स, कीमती पार्ट्स समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
गैराज संचालक लखन यादव ने बताया कि यह घटना 17 मार्च की रात को हुई। जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई थी और कई जरूरी सामान गायब थे। चोरी में लगभग 800-900 रुपये नकद भी ले जाए गए।
लखन यादव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यह तीसरी बार है जब उनके गैराज को चोरों ने निशाना बनाया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।