Breaking

शाजी थामस

पाली। जिले के ग्राम केराकछार की बेटी संजू देवी ने छठवीं एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव और जिले में जश्न का माहौल है। घर वापसी पर संजू देवी का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें ब्लॉक कबड्डी संघ पाली ने टोल नाका लीम्हा से बाइक रैली निकालकर उन्हें सम्मानित किया। चेपा, बक्साही, मुनगाडीह होते हुए पाली शिव मंदिर तक गाजे-बाजे, आतिशबाजी और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

ईरान को हराकर भारत ने जीता स्वर्ण

बिलासपुर के बहतराई खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली संजू देवी ने इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी की। उनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने फाइनल में मेजबान ईरान को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के दौरान टीम ने मलेशिया और नेपाल जैसी मजबूत टीमों को पराजित कर शानदार प्रदर्शन किया।

गांव की बेटी बनी अंतरराष्ट्रीय स्टार

संजू देवी की सफलता कहानी एक प्रेरणा है। ग्रामीण स्तर के टूर्नामेंट से शुरुआत करने वाली संजू की प्रतिभा को पहचानकर जिला कबड्डी प्रशिक्षक अनुज प्रताप सिंह ने उन्हें मार्गदर्शन दिया और बहतराई खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण दिलाया। मेहनत, समर्पण और जुनून के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया और आज वे युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।

संजू देवी ने युवाओं को दिया संदेश

स्वागत समारोह में संजू देवी ने कहा, “मैं अपने देश और राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस कर रही हूं। यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे देश की है। मैं सभी युवा खिलाड़ियों से कहना चाहती हूं कि अपने खेल के प्रति समर्पित रहें और मेहनत से अपने सपनों को पूरा करें। हमें एकजुट होकर खेल को बढ़ावा देना चाहिए और अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री और प्रशासन ने दी बधाई

बिलासपुर लौटने पर खेल संघों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी संजू देवी का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।संजू देवी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह सफलता बताती है कि अगर सपनों को सच्ची मेहनत और लगन से पूरा किया जाए, तो कुछ भी असंभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!