Breaking

शाजी थामस

गेवरा-दीपका/ दीपका नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित भव्य प्री-होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। माँ दीपेश्वरी मंदिर के सामने स्थित मातृछाया भवन में आयोजित इस रंगारंग महोत्सव में नगरवासियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस उत्सव में फोम, गुलाल और संगीत की धुनों पर सभी झूमते नजर आए।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पास और बाउंसरों की तैनाती

आयोजन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए असामाजिक तत्वों की रोकथाम हेतु ₹100 रुपये का पास अनिवार्य किया गया था। साथ ही, किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए बाउंसरों की तैनाती भी की गई थी। यह व्यवस्था युवाओं को निर्बाध और सुरक्षित माहौल में होली मनाने के उद्देश्य से की गई थी।

एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रयास

कार्यक्रम के संयोजक आयुष शर्मा ने बताया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का भी पर्व है। इस आयोजन का उद्देश्य सकारात्मकता, सौहार्द और सामाजिक एकता को मजबूत करना था। उन्होंने सभी युवाओं से शांति, प्रेम और मर्यादा के साथ पर्व मनाने की अपील की।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा

इस भव्य आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, उपाध्यक्ष पति राजेंद्र साहू,वरिष्ठ नेता संजय शर्मा, ,मनोज दुबे, नगर पालिका के पार्षद सुजीत सिंह, रोहित जायसवाल, हिमांशु देवांगन, आकाश साहू, विधायक प्रतिनिधि सानिध्य सोलंकी, साकेत मित्तल, पार्षद पति धरम तिवारी, ओम प्रकाश जायसवाल, पत्रकार शाजी थॉमस और सुशील तिवारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी होली की शाम

एबीवीपी के प्रमुख पदाधिकारी मोनू बंसल, अंकुश साहू और आयुष साहू ने बताया कि इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए पहले से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, संगीत और नृत्य के रंगारंग आयोजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

होली के रंग, प्रेम और भाईचारे के संग

एबीवीपी ने सभी युवाओं से सकारात्मक सोच, सामाजिक सौहार्द और अच्छे विचारों के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसकी आमंत्रित अतिथियों और नगरवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।इस आयोजन ने दीपका नगर में होली के उल्लास और उमंग को नई ऊंचाइयां दीं, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!