शाजी थामस
रायपुर, 12 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने 14 मार्च 2025 को होली के त्योहार और जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के बीच रखने का निर्देश जारी किया है।
वक्फ बोर्ड ने सभी मुतवल्लियों (मस्जिद प्रबंधकों) को पत्र जारी कर कहा है कि आम दिनों में जुमे की नमाज दोपहर 1:00 बजे होती है, लेकिन होली के मद्देनजर इसे एक घंटे आगे बढ़ाकर 2:00 से 3:00 बजे के बीच रखा जाए।
इस निर्णय का उद्देश्य शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे को बनाए रखना है।वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. एस. ए. फारूकी ने इस संबंध में सभी मुतवल्लियों से अपील की है कि वे इस निर्देश का पालन करें। साथ ही, स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी अनुरोध किया गया है कि मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
यह निर्देश राज्य के सभी जिलों के मुतवल्लियों, कलेक्टरों, संबंधित अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को भेजा गया है, ताकि होली और जुमे की नमाज दोनों का शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।