कोरबा, 12 मार्च 2025 – कुसमुंडा को कोरबा से जोड़ने वाली मुख्य सड़क कुचेना मोड़ से इमली छापर चौक तक बेहद जर्जर हालत में पहुंच गई है। लगभग आधा किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर गड्ढों की भरमार है, जिससे न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल यात्रियों के लिए भी आवागमन मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मोटरसाइकिल सवारों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक बन चुका है, वहीं पैदल चलने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
SECL की भारी ट्रांसपोर्ट गाड़ियां भी इसी मार्ग से गुजरती हैं, जिससे सड़क की स्थिति और खराब होती जा रही है।जानकारी के अनुसार, सर्वमंगला से कुचेना मोड़ तक फोरलेन सड़क बनाई गई है,लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ है।
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने और अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की मांग की है।क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क की मरम्मत के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके।