शाजी थामस
दीपका। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दीपका द्वारा होली के अवसर पर “ये है दीपका की होली” समारोह का भव्य आयोजन दीपेश्वरी मंदिर के सामने आजाद चौक दीपका में किया जा रहा है। इस आयोजन को सुरक्षित, अनुशासित और उल्लासपूर्ण बनाने के लिए आयोजन समिति ने कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन सभी को अनिवार्य रूप से करना होगा।
आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। समिति ने अपील की है कि होली का त्योहार स्वच्छ, स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।
सुरक्षा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए कड़ा पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई प्रतिभागी कड़ा पहनकर आता है, तो उसे प्रवेश द्वार पर जमा करना होगा। आयोजन समिति का कहना है कि यह नियम सभी को कार्यक्रम में सहजता और स्वतंत्रता से भाग लेने में मदद करेगा।
समारोह को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए कड़े अनुशासनात्मक प्रावधान भी किए गए हैं। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा गड़बड़ी या अनुशासनहीनता की जाती है, तो उसे तुरंत कार्यक्रम से बाहर कर दिया जाएगा।
आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करते हुए होली के इस पावन पर्व को प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। दीपका की यह होली न केवल रंगों से, बल्कि खुशियों और सकारात्मकता से सराबोर होगी।