
रायपुर, 07 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ लोक शिक्षा संचालनालय ने कोरबा जिले के एक शिक्षक को छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, दीपका विकासखंड कटघोरा में कार्यरत व्याख्याता (भौतिक) टेकनार जनार्दन पर अनुशासनहीनता और अनैतिक आचरण के आरोप लगे थे।
छात्राओं की शिकायतों के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने एक जांच समिति गठित की थी। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि शिक्षक ने छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिससे उनके मानसिक और शैक्षणिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।
लोक शिक्षा संचालनालय ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन की अवधि में शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुरक्षा और शैक्षणिक माहौल को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी शिक्षक या कर्मचारी द्वारा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।