शाजी थॉमस
पलामू: झारखंड समेत छत्तीसगढ़ के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई, जब पुलिस उसे रायपुर से रांची ला रही थी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद अमन साव ने मौका पाकर पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अमन साव की मौत हो गई।फिलहाल, पलामू एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस भेज दी गई है, हालांकि एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।