शाजी थॉमस
कोरबा: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई, एसईसीएल बिलासपुर द्वारा 10 मार्च 2025 को गेवरा स्थित इकाई के परेड ग्राउंड में बल का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बल के जवानों ने अपने अद्भुत कौशल, क्षमताओं और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत और परेड की सलामी
समारोह के मुख्य अतिथि श्री डी. सुनील कुमार, निदेशक (वित्त), एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर का स्वागत उपमहानिरीक्षक श्री निर्विकार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं हैट देकर किया गया।इस अवसर पर परेड कमांडर श्री टी. गोपालसना सिंह, सहायक कमांडेंट ने मुख्य अतिथि को सलामी दी और बल की 05 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर अपने अनुशासन और दक्षता का प्रदर्शन किया।
सुरक्षा कौशल का प्रदर्शन और डेमोंस्ट्रेशन।
इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने योग प्रदर्शन किया और गैरकानूनी धरना-प्रदर्शन को नियंत्रित करने की कार्यवाही का लाइव डेमो प्रस्तुत किया। यह प्रदर्शन बल की व्यावसायिक क्षमता और उच्च स्तरीय सुरक्षा तैयारियों को दर्शाता है।
इस आयोजन में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:श्री एस. के. मोहंती (मुख्य महाप्रबंधक, एसईसीएल गेवरा क्षेत्र)श्री मनोज कुमार (महाप्रबंधक, खनन, एसईसीएल दीपका क्षेत्र)लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार (सेवानिवृत्त), सुरक्षा प्रमुख, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर श्री कुमार गौरव, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी, एसईसीएल गेवरा श्री प्रदीप रेयांग, सहायक कमांडेंट, त्रिपुरा स्टेट राइफल्स वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारीगण एवं मीडिया कर्मी सीआईएसएफ: राष्ट्र की सुरक्षा में अग्रणी बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भारत के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, ऊर्जा संयंत्रों, मेट्रो, बंदरगाहों और सरकारी भवनों की सुरक्षा में तैनात प्रमुख बल है।1969 में स्थापित इस बल को 15 जून 1983 को संसद के अधिनियम द्वारा भारत गणराज्य का सशस्त्र बल घोषित किया गया। वर्तमान में CISF की संख्या 2,00,000 से अधिक है, जो देशभर में 359 प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रही है।CISF की आधुनिक सुरक्षा सेवाएं विमानतलों, मेट्रो और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षावी आईपी सुरक्षा सेवा, जो विशिष्ट व्यक्तियों को 24×7 सुरक्षा प्रदान करती है निजी कॉर्पोरेट प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवर और सुरक्षा परामर्श सेवाएं आतंकवाद और साइबर सुरक्षा से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कार्यक्रम का समापन और आभार समारोह के अंत में आयोजित हाई-टी में सीआईएसएफ इकाई प्रभारी श्री निर्विकार, उपमहानिरीक्षक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस भव्य आयोजन ने CISF की प्रतिबद्धता, अनुशासन और सुरक्षा क्षमताओं को प्रदर्शित किया, जिससे बल की छवि और मजबूत हुई।