शाजी थामस
दीपका। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आर एन इंग्लिश स्कूल, गुरुद्वारा पाली रोड, दीपका में विशेष कार्यक्रम “एक सम्मान नारी के नाम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी महिला शिक्षिकाओं को साल, श्रीफल और पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा,”हर महिला को सशक्त बनाने की शक्ति किसी और के हाथ में नहीं, बल्कि वह स्वयं अपनी प्रतिभा को पहचानकर सशक्त बन सकती है। नारी अब अबला नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में अपनी जगह स्वयं बना रही है।
आत्मनिर्भरता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
“इस अवसर पर संस्था के उपनिदेशक श्री शब्यासाची नाग ने सभी शिक्षिकाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं। वहीं, विद्यालय के निदेशक श्री के पी नाग के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या रेनू तिवारी सहित सभी महिला शिक्षिकाएँ—आफरीन खातून, शिमला यादव, अनीता पंकज, सरोज महंत, तारा तंवर, मीरा बरेठ, प्रीती रे, सुमन धीमान, जावेदा बेगम, प्रीती शर्मा, मुस्कान, रमनदीप कौर, शारदा यादव, अंजलि सिंह और हेमलता साहू उपस्थित रहीं। पूरे विद्यालय में महिला सशक्तिकरण और सम्मान का माहौल देखने को मिला।