शाजी थामस
दीपका/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दीपिका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित मनी कंचन केंद्र, नागिन झोरकी में कार्यरत स्वच्छता दीदियों के लिए यह दिन खास बन गया। जब वहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी विशाल शुक्ला खुद केक और स्वल्पाहार के साथ पहुंचे, तो यह पल उनके लिए अचंभित कर देने वाला था।
स्वच्छता दीदियों ने बताया कि आमतौर पर उनके कार्य की सराहना कम ही होती है, लेकिन महिला दिवस पर इस तरह का सम्मान पाकर वे बेहद भावुक हो गईं। विशाल शुक्ला ने सभी दीदियों का सम्मान किया और उनके कठिन परिश्रम के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “समाज की स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में इन बहनों का योगदान अमूल्य है, और हमें इनके प्रयासों को सदा सराहना करनी चाहिए।
इस मौके पर स्वच्छता दीदियों ने भी अपनी बातें साझा कीं और खुशी जाहिर की कि कोई उनके कार्य स्थल पर आकर उनके योगदान को सम्मानित कर रहा है।
कार्यक्रम में पार्षद आकाश साहू,तरुण नायर, कैसर खान, संजय जांगड़े, अनिल जटवार ने भी महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता कर्मियों के महत्व पर प्रकाश डाला।महिला दिवस के इस विशेष आयोजन ने स्वच्छता दीदियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी और समाज में उनके महत्व को रेखांकित किया।