बिलासपुर। एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की गेवरा खदान में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मोकरदम पिता उस्मान, निवासी गेवरा बस्ती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके स्वामित्व वाली जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति ने गलत दस्तावेजों के आधार पर रोजगार प्राप्त कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने लगातार शिकायतें दर्ज कराई हैं और अब बिलासपुर में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर न्याय की मांग की है।
विभागीय प्रतिक्रिया और जांच प्रक्रिया
शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने वीडियो विज्ञप्ति जारी की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और प्रबंधन ने कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी से दस्तावेजों की सत्यता की जांच करने की मांग की है। उन्होंने प्रार्थी से अनुरोध किया कि जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करें और कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करें। साथ ही, उन्होंने मीडिया से अपील की कि इस मामले को सनसनीखेज रूप न दिया जाए।
एसईसीएल में फर्जी नौकरियों की बाढ़
सूत्रों के अनुसार, एसईसीएल की गेवरा, दीपका और कुसमुंडा कोयला खदानों में फर्जी नौकरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यदि इस तरह के मामलों की गहन जांच की जाए तो कई लोग कानूनी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं, जिन्होंने अवैध तरीके से नौकरी प्राप्त की है।क्या प्रशासन ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाएगा? क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी? यह देखना बाकी है।