शाजी थामस
दीपका: नगर पालिका दीपका के कार्यालय में आज कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश गुप्ता की उपस्थिति रही, जिन्होंने पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी विशाल शुक्ला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस समारोह में नगर पालिका क्षेत्र के विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देने की बात कही गई। कांग्रेस पार्षदों ने नगर के स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
