शाजी थामस
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र में रहने वाले भूविस्थापित एवं खदान प्रभावित परिवारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा कार्ड जारी करने की मांग की गई है।
महिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंह तंवर ने एसईसीएल के सीएमडी महोदय को एक ज्ञापन सौंपकर यह आग्रह किया है कि खदानों के प्रदूषण से प्रभावित स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
ज्ञापन में कहा गया है कि एसईसीएल की खदानों के कारण क्षेत्र में भारी प्रदूषण फैल रहा है, जिससे स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, उन भूविस्थापित परिवारों को जो एसईसीएल में रोजगार प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, लेकिन उन परिवारों को यह सुविधा नहीं मिल रही है जो रोजगार से वंचित हैं।
श्रीमती तंवर ने मांग की है कि एसईसीएल सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उन सभी प्रभावित परिवारों को भी निःशुल्क चिकित्सा कार्ड जारी करे, जिन्होंने देशहित में अपनी भूमि को कोयला खनन के लिए दिया है।