दीपका: नगर पालिका दीपका में आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत समेत 21 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री लखन लाल देवांगन और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक प्रेमचंद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका प्रांगण में शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा, जहां नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी उपस्थित रहेंगे ।
इस दौरान नगर पालिका की बागडोर नए अध्यक्ष एवं पार्षदों को सौंपी जाएगी ।जिससे स्थानीय प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा मिलेगी।समारोह को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां पहले से ही कर ली है।
शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने नगरवासियों को आश्वासन देंगे कि वे नगर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम में नगर के विशिष्ट अतिथि, समाजसेवी और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी रहेगी।
