दीपका: नगर पालिका दीपका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का कांग्रेस पार्षदों ने विरोध करते हुए समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया।
इस दौरान सभी कांग्रेस पार्षद नगर पालिका के गेट पर खड़े रहे और मंच पर जाने से परहेज किया।कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का नाम आमंत्रण कार्ड में अवश्य था, लेकिन मंच पर उनका फोटो नहीं लगाया गया, जिससे उनकी अवहेलना हुई।
कांग्रेस पार्षदों ने इसे अपने नेताओं के सम्मान से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि जब तक उच्च नेताओं को उचित सम्मान नहीं मिलेगा, वे किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।
समर्थन में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी।
कांग्रेस पार्षदों के इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रजनीश तिवारी समेत कांग्रेस पार्षद, इस्तेखार अली, हर्षित देवी, अविनाश यादव, राम जय सिंह, कमलेश जायसवाल, आकाश साहू एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए प्रशासन से स्पष्ट जवाब देने की मांग की।
शपथ ग्रहण समारोह पर पड़ा असर
कांग्रेस पार्षदों के बहिष्कार के बावजूद शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित समय पर संपन्न हुआ, लेकिन इस घटना ने नगर की राजनीति को गर्मा दिया है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर आगे क्या रुख अपनाया जाता है और क्या कांग्रेस पार्षद अपनी शपथ बाद में लेंगे या किसी नए निर्णय पर पहुंचेंगे।