Breaking

शाजी थॉमस

दीपका। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद दीपका चुनाव की समीक्षा बैठक एवं नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों का सम्मान समारोह 1 मार्च 2025 को जीप स्टैंड के पास स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों समेत सभी पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका ने की, जिसमें नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की समीक्षा की गई। इस दौरान पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह, अध्यक्ष प्रत्याशी रहे विशाल शुक्ला तनवीर अहमद, केदार सिंह, सूरज दास मानिकपुरी समेत दीपका क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

चुनावी हार पर मंथन, संगठन में बदलाव के संकेत

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की इस हार के बाद समीक्षा के दौरान नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस न केवल भाजपा से लड़ रही है, बल्कि अपनों के बीच भी संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है।

दीपका में भाजपा का दबदबा बरकरार

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि पिछले लोकसभा, विधानसभा और नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने दीपका नगर पालिका क्षेत्र में लगातार 3,000 से अधिक मतों से बढ़त बनाई है। इससे स्पष्ट है कि क्षेत्र में कांग्रेस के लिए राजनीतिक चुनौती लगातार बढ़ रही है।

संगठन को मजबूत करने पर जोर, नए लोगों को मिलेगा मौका।

पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने संगठन को मजबूत करने के लिए नई रणनीति अपनाने और युवा व नए चेहरों को कांग्रेस में अवसर देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूती प्रदान करनी होगी, ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिल सके।

इस बैठक के बाद से कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव और आगामी रणनीतियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस दीपका क्षेत्र में भाजपा के मजबूत पकड़ को चुनौती देने के लिए किस तरह की नई रणनीति अपनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!