शाजी थामस
रायपुर। संपन्न हुए नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के बाद नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायतों में सभापति, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष, अध्यक्ष के चयन और निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता तनवीर अहमद को मरवाही का प्रभार दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी नियुक्त पर्यवेक्षक अपने प्रभार क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जिले के वरिष्ठ नेताओं, जिला प्रभारी पदाधिकारियों, क्षेत्रीय विधायकों और स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर समन्वय स्थापित करेंगे। इसके साथ ही, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जिला पंचायतों में महत्वपूर्ण पदों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी।
पर्यवेक्षकों को तत्काल क्षेत्रीय दौरे के निर्देश
प्रदेश कांग्रेस ने अपने निर्देश में कहा है कि पर्यवेक्षक तत्काल अपने प्रभार वाले क्षेत्रों का दौरा करें और सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभापति, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन/निर्वाचन में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
यह आदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी पर्यवेक्षकों की सूची संलग्न की गई है, जिसमें उनके प्रभार क्षेत्रों का उल्लेख किया गया है।
अब देखना होगा कि कांग्रेस इन निर्देशों के तहत नगरीय निकायों और जिला पंचायतों में अपनी स्थिति को किस हद तक मजबूत कर पाती है और आगामी राजनीतिक समीकरणों को किस तरह से अपने पक्ष में साधने का प्रयास करती है।