Breaking

शाजी थामस

दीपका। नगर पालिका चुनाव संपन्न होने के बाद दीपका नगर पालिका में भाजपा ने अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। 21 वार्डों में से 12 वार्डों में भाजपा के पार्षद जीतकर आए हैं। 2 मार्च को नवनिर्वाचित सभी पार्षदों का अध्यक्ष समेत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

भाजपा की बैठक में उपाध्यक्ष पद पर मंथन

उपाध्यक्ष पद के चयन को लेकर भाजपा के नगर पालिका उपाध्यक्ष चुनाव प्रभारी राकेश तिवारी की उपस्थिति में एक बैठक बुलाई गई। हालांकि, इस बैठक की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई, लेकिन सूत्रों के अनुसार, इसमें भाजपा के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से रायशुमारी की गई।

आपसी सहमति नहीं बनने पर प्रदेश स्तर से होगी घोषणा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उपाध्यक्ष पद के लिए आपसी सहमति से एक नाम तय नहीं हो सका। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी का चयन प्रदेश स्तर से किया जाएगा। हालाँकि, भाजपा की ओर से एक नाम लगभग तय हो चुका है, जिसकी औपचारिक घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद को मिल सकता है मौका

कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 से निर्विरोध निर्वाचित पार्षद को उपाध्यक्ष पद का मौका मिल सकता है। भाजपा के भीतर इसको लेकर गहमागहमी जारी है और औपचारिक घोषणा के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

2 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह

2 मार्च को नवनिर्वाचित सभी पार्षदों का अध्यक्ष समेत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका में नई जिम्मेदारियों का भी बंटवारा होगा। सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि उपाध्यक्ष पद का ताज किसके सिर सजेगा।

दीपका नगर पालिका में भाजपा की इस बैठक के बाद से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और अब सभी को प्रदेश स्तर से होने वाली औपचारिक घोषणा का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!