Breaking

शाजी थामस

दीपका। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दीपका नगर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना कर मन्नतें मांगी और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

प्रगति नगर बी टाइप शिव मंदिर में पार्षद अरुणीश तिवारी ने किया भंडारा

प्रगति नगर बी टाइप स्थित शिव मंदिर में पार्षद अरुणीश तिवारी द्वारा भोग भंडारे में खिचड़ी, खीर का वितरण किया गया, जहां भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और महाप्रसाद ग्रहण किया।

नवयुवक समिति प्रगति नगर ने किया सेवा कार्य
दुर्गा पंडाल, प्रगति नगर में नवयुवक समिति द्वारा पूड़ी-सब्जी, हलवा का वितरण किया गया। समिति के सदस्यों ने भक्तजनों को प्रसाद परोसा, जिससे शिवभक्तों के बीच प्रसन्नता का माहौल बना रहा।

अष्टभुजी मंदिर और ऊर्जा नगर के बड़े शिव मंदिर में भी उमड़ी भीड़
अष्टभुजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं, ऊर्जा नगर के बड़े शिव मंदिर में भी दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। मंदिर समिति द्वारा यहां भी भोग भंडारे का आयोजन किया गया। विशेष मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत से गूंजे मंदिर प्रांगण
दीपका के सभी शिवालयों में मंत्रोच्चारण और भक्ति संगीत की गूंज से भक्तिमय वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर दीपका क्षेत्र में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां श्रद्धालुओं ने शिवभक्ति में डूबकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!