कोरबा: कोरबा जिले के प्रसिद्ध पाली महोत्सव का भव्य शुभारंभ 26 फरवरी को किया जाएगा, जबकि समापन 27 फरवरी को होगा। यह महोत्सव प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य कर, उद्योग एवं श्रम विभाग के मंत्री लखन लाल देवांगन और कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत होंगी।महोत्सव के दौरान सुप्रसिद्ध गायक मैथिली ठाकुर, सुनील सोनी, शान और दिलीप षड़ंगी अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके साथ ही छाऊ नृत्य, मयूर नृत्य और स्थानीय कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुति की जाएगी।
सांस्कृतिक धरोहरों का संगम और रोमांचक प्रतियोगिताएं
पाली महोत्सव में सांस्कृतिक धरोहरों को जीवंत करने के लिए कथक नृत्य और स्थानीय कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इसके अलावा साइकिल रेस का भी आयोजन किया गया है, जो युवाओं में रोमांच और उत्साह का संचार करेगा। साथ ही जिले की सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहरों को कैमरे में कैद करने के लिए वीडियोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और महोत्सव का महत्व
पाली का यह ऐतिहासिक स्थल कोरबा जिला मुख्यालय से बिलासपुर कटघोरा मार्ग पर स्थित है। नौकोनिहा तालाब के पश्चिमी तट पर स्थित इस मंदिर का निर्माण 870 से 895 ईस्वी के बीच वाणवंशीय प्रथम विक्रमादित्य द्वारा किया गया था। यह मंदिर अपनी प्राचीन वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।
जिला प्रशासन कोरबा द्वारा पिछले कई वर्षों से पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो जिले की सांस्कृतिक धरोहरों को सजीवता प्रदान करता है। जिला प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इसे सफल बनाएं।पाली महोत्सव का यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करेगा, बल्कि लोगों के बीच आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूत करेगा।