रायपुर। रायपुर के विधानसभा रोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में गेवरा आजाद चौक दीपका निवासी दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दीपक साहू अपने मित्र के साथ शादी समारोह से रात करीब एक बजे लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस भीषण हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दीपक साहू, जो आजाद चौक दीपका निवासी और क्रेन ऑपरेटर आनंद कुमार साहू 27 वर्ष का पुत्र था, वहीं शंकर नगर रायपुर निवासी संदीप राय 28 वर्ष शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे की खबर से परिजनों में शोक की लहर है और क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मृतक दीपक साहू
