Breaking

हेमचंद सोनी

एक ही घर से उठी दो अर्थिया सोनी परिवार के दो लोगों की हुई माहौल हुआ गमगीन।

कोरबा/इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए लगातार जाने आने का सिलसिला जारी है अधिकतर लोग ट्रेन के सुचारू रूप से नहीं होने के कारण लोग अपने निजी वाहन के माध्यम से 144 वर्ष बाद आए महाकुंभ में प्रयागराज जाकर स्नान करने को आतुर नजर आ रहे हैं इसी बीच तीन दिनों पहले दर्री क्षेत्र के इमली डुग्गू पारा के निवासियों ने प्रयागराज जाने का मन बनाया और अपने निजी वाहन बोलेरो में सवार होकर 10 यात्री प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकल पड़े प्रयागराज पहुंचने के कुछ ही दूरी पहले यात्रियों की बोलोरो वहां सामने से आ रही बस से जा टकराई जिससे एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ और बोलेरो में सवार पूरे 10 के 10 यात्री काल कालकलवित हो गए जैसे ही दुर्घटना की खबर क्षेत्र वासियों को लगी पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया और दुर्घटना होने के दो दिनों बाद मृतकों को यूपी पुलिस के मदद से एंबुलेंस में दर्री पहुंचा गया और सभी मृतकों को उनको उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।

पूरे दर्री क्षेत्र में छाया मातम सारे दुकान रही बंद।

इस हृदय विदारक घटना के चलते कल सुबह से ही दरी क्षेत्र में पूरे शहर को व्यापारियों और आम नागरिकों ने खुद ब खुद बंद रखा और अपने क्षेत्र के नागरिकों को खोकर सबके आंख से आंसू छलक रहे थे और पूरे क्षेत्र वासियों का हुजूम इस्मशान घाट पर जाकर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की ।

सोनी परिवार से हुई बाप बेटे की मौत से पूरे घर में छाया सन्नाटा

इमली डुग्गू दरी क्षेत्र में रहने वाला सोनी परिवार इस कुंभ जाने के लिए यात्रा में शामिल थे जिसमें घर के मुखिया संतोष सोनी और उनका बड़ा बेटा सौरभ सोनी दोनों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के चलते घर में छाया सन्नाटा उनकी मौत ने पूरे स्वर्णकार समाज को झकझोर कर रख दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!