शाजी थॉमस
दीपका: नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 9 से नवनिर्वाचित पार्षद सुजीत सिंह ने भव्य रैली निकालकर जनता का आभार व्यक्त किया। चुनाव में उन्होंने नगर पालिका दीपका के नेता प्रतिपक्ष गया प्रसाद चंद्रा को 128 मतों से हराकर जीत दर्ज की।वार्ड क्रमांक 9 इस चुनाव में विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि यह क्षेत्र भाजपा शासनकाल के पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे का निवास स्थान भी रहा है। ऐसे में यहां का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प और चर्चित रहा।
जीत के बाद आयोजित रैली में सुजीत सिंह ने कहा, “यह जीत जनता की जीत है। मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं और वार्ड के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।” रैली के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने जीत की खुशी में जमकर जश्न मनाया।
नगर पालिका चुनाव में यह जीत वार्ड में नए राजनीतिक समीकरणों की ओर संकेत कर रही है। अब देखना होगा कि नवनिर्वाचित पार्षद अपनी विकास योजनाओं से जनता की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं।