Breaking

शाजी थामस

ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सद्दाम शेख के नेतृत्व में आज़ाद चौक में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री तनवीर अहमद, जिला महासचिव भरत मिश्रा, जिला महासचिव बालेन्द्र सिंह, दीपका प्रशन्ति सिंह, हर्षित देवी, भगवती यादव, अंजना जायसवाल, अभिषेक चरण, संजय जांगड़े, दुर्गेश क्षत्रिय, जावेद खान, अब्बू भाई, अभिषेक साहू, सनी यादव, गुलाम हुसैन, मोंटू, नाहर, त्रिमल दास और आदित्य सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को नमन किया गया और देश की सुरक्षा में उनके बलिदान को याद किया गया। उपस्थित नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर वक्ताओं ने पुलवामा हमले को देश के लिए एक काला दिन बताते हुए वीर जवानों के बलिदान को कभी न भूलने की बात कही। उन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं से देश की सेवा और एकता बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

सभा में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की उपस्थिति देखी गई, जिससे देश के प्रति प्रेम और वीर सैनिकों के सम्मान की भावना स्पष्ट झलकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!