नगरी निकाय चुनाव दीपका में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत के साथ-साथ पूरे नगर पालिका दिपक क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के 12 पार्षद विजय घोषित हुए जीत की सिलसिला को बनाए रखते हुए नगर पालिका परिषद दीपका के वरिष्ठ पार्षद और अपराजेय योद्धा कहे जाने वाले अरुणीश तिवारी ने लगातार पांचवीं बार पार्षद बनकर पूरे नगर में एक मिसाल कायम की है बता दे अरुणीश तिवारी पांच बार पार्षद और एक बार पंच भी रह चुके हैं इनकी जीत से पूरे प्रगति नगर क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 13 से तरुण नायर को अपना पार्षद प्रत्याशी बनाया था, जिसमें कुल 39 मतों से अरुणीश तिवारी ने जीत हासिल की।