शाजी थामस
कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी 2025 से आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन इसके बावजूद बाल कल्याण समिति कोरबा की सदस्य श्रीमती उमा भारती श्राफ द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने का मामला सामने आया है।
इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ. देवा देवांगन ने राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी है।शिकायत में कहा गया है कि श्रीमती उमा भारती श्राफ एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं, और ऐसे पद पर रहते हुए किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार करना आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है। बावजूद इसके, उन्हें भाजपा जिला कोरबा में चुनाव प्रभारी के रूप में नामित किया गया है और वे वार्ड क्रमांक 18 एवं 51 में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी निभा रही हैं। इतना ही नहीं, वे भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत के साथ नगर निगम चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।
कांग्रेस विधि विभाग ने इस मामले को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और राज्य निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि संवैधानिक पद पर रहते हुए किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार करना निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करता है, इसलिए श्रीमती उमा भारती श्राफ पर तत्काल रोक लगाई जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस शिकायत पर क्या रुख अपनाता है और क्या कोई सख्त कदम उठाया जाता है या नहीं।