शाजी थामस
शक्ति नगर इंग्लिश मीडियम स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी. बी. सोना, मैनेजर, एम.सी.ई.एस., की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका श्रीमती प्रीति प्रेरणा मसीह द्वारा बाइबल पठन से हुई, जिसके बाद शिक्षिका श्रीमती संध्या कुलदीप ने कार्यक्रम की सफलता एवं सत्र 2024-25 की प्रगति हेतु ईश्वर का धन्यवाद अर्पित किया।तत्पश्चात, विद्यालय के प्राचार्य श्री एन. मसीह एवं शिक्षक श्री राकेश शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री पी. बी. सोना ने विद्यार्थियों को उत्तरोत्तर प्रगति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। वहीं, प्राचार्य श्री एन. मसीह ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर सांस्कृतिक, खेलकूद तथा शैक्षणिक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कक्षा बारहवीं की छात्रा संस्कृति राठौर को सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024-25 में 94.4% अंक प्राप्त करने पर उनके पालकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।इस दौरान प्राचार्य श्री एन. मसीह ने घोषणा की कि कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा 11वीं और 12वीं में विद्यालय प्रबंधन द्वारा फ्री स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस घोषणा को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती साराल मसीह एवं श्रीमती प्रीति मसीह ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।