दीपका/ दीपका नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड क्रमांक 5 में भाजपा की ओर से प्रचार अभियान तेज हो गया है। भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति धरम तिवारी के समर्थन में भारी संख्या में महिलाओं ने एकजुट होकर रैली निकाली और पूरे वार्ड की परिक्रमा की।
रैली के दौरान महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए और घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। स्थानीय निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक ज्योति तिवारी का स्वागत किया और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वार्ड की महिलाओं और स्थानीय लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है।