दीपका। नगर पालिका चुनाव को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 10 और 11 में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह राजपूत और पार्षद पद के प्रत्याशी संतोष निराला एवं अविनाश सिंह के लिए जनता से समर्थन मांगा।जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे। विधायक पटेल ने घर-घर जाकर नागरिकों से मुलाकात की और भाजपा की नीतियों एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दीपका नगर के समग्र विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताना आवश्यक है।विधायक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा के साथ प्रत्येक मतदाता तक पहुंचें और भाजपा के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करें। वार्डों में जनसंपर्क के दौरान ‘हर बूथ पर बीजेपी फिर इस बार’ का नारा गूंजता रहा।वार्डवासियों ने भी भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने का भरोसा दिलाया।