शाजी थामस
कोरबा। प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी दलों के नेता अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी बीच बड़े नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कोरबा में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भाजपा और प्रदेश के मंत्री लखन लाल देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिले में कबाड़, डीजल और कोयले का अवैध व्यापार जोरों पर है, जिससे कुछ लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। महंत ने भाजपा सरकार पर इस अवैध व्यापार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
नेता प्रतिपक्ष के इन आरोपों पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “चरणदास महंत के पास कोई व्यापार नहीं है, फिर भी उनके हर शहर में मकान हैं। इतना पैसा कहां से आ रहा है?” मंत्री के इस बयान के बाद सियासी पारा और चढ़ गया है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चुनावी माहौल में इस तरह की बयानबाजी आम है, लेकिन इससे जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटक सकता है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। अब देखना यह होगा कि जनता किस पर विश्वास जताती है और चुनावी नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं।