Breaking

शाजी थामस

दीपका: पूरे प्रदेश में नगर पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में दीपका पाली रोड स्थित गुरुद्वारा चाल में भाजपा संगठन द्वारा एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए और पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला चुनाव प्रभारी एवं पूर्व सांसद लखन लाल साहू, विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, प्रभारी राकेश तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे, मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। साथ ही दीपका नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत एवं सभी पार्षद प्रत्याशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सम्मेलन के दौरान पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों के दम पर नगर पालिका चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी।

कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत के लिए घर-घर प्रचार करने और अधिक से अधिक मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर यह कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण किस ओर करवट लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!