दीपका/कोयलांचल के उत्कृष्ट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिंझरा वि0ख0कटघोरा जिला कोरबा में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में स्थापित विद्या दायिनी मां सरस्वती की मंदिर में पूजा अर्चना की गई। प्रधान पाठक सर्वेश सोनी संग शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती छत्तबाई कंवर व शिक्षक शिक्षिकाओं में श्रीमती संध्या रानी ठाकुर, कुमारी श्रद्धा द्विवेदी, कुमारी ममता बरेठ, कुमारी गंगा कंवर, कुमारी हेमा गुप्ता,देवप्रकाश महंत, योगराज बरेठ , श्रीमती पुष्पलता महेश तथा महिला स्व सहायता समूह की श्रीमती धरमबाई कंवर, श्रीमती आनंद कुंवर यादव, श्रीमती आदिति कंवर आदि के साथ सभी छात्र-छात्राओं व विद्यार्थियों के पालको ने पूजा अर्चना कर सरस्वती माता की आरती उतारी तथा सबसे छोटे उम्र के छात्र निखिल व अहाना चौहान से प्रथम कलम पूजा कर हस्तलेख कराया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं के समुह श्रेया तमन्ना , वर्षा,रुची आदि ने शानदार सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन करते हुए सरस्वती माता को समर्पित””हंसा के सवारी दाई ओ” की प्रस्तुति दी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमारी रितिका, कुमारी साक्षी, कुमारी श्वेता, कुमारी वैभवी, कुमारी सोनाक्षी आदि के समुहो को भी प्रशंसा मिली व कुमारी रितिका को प्रधान पाठक सर्वेश सोनी नेआथ नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम पश्चात सभी को खीर,पूड़ी,गंगा बेर,कला, लड्डू आदि प्रसाद के साथ सामुहिक भोजन कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रो में आरूष,आस्मित, विष्णु, वाल्मिकी, प्रकाश, शिवकुमार आदि अनेक छात्रो का सराहनीय योगदान रहा। प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने सभी उपस्थित जनों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
मिडिल स्कूल बिंझरा में बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)
ByShaji Thomas
Feb 3, 2025![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-03-17-33-29-76_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)
![Shaji Thomas](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241123-WA01192-150x150.jpg)