Breaking
Oplus_16908288

शाजी थामस

दीपका, कोरबा: मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए दीपका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 18 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एक आरोपी जय सिंह पटेल फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस को क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं। साइबर सेल और पुलिस टीम ने मिलकर तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की मदद से एक संगठित गिरोह का पता लगाया, जो अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेचता था।

पुलिस ने इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान निम्नानुसार है।1. बृजपाल सिंह धनुवार (50), दीपका बस्ती2. मनोज कुमार रोहिदास (36), कृष्णा नगर, दीपका3. विदेशी यादव (26), कृष्णा नगर, दीपका4. अनिल यादव (27), तलाब पारा, दीपका5. मनोज रोहिदास (36), कृष्णा नगर, दीपका6. मो. अफाफ (23), अटल चौक, पसान7. रूप नारायण गोंड (21), लोकडहा, पसान8. समारू यादव (32), जांजगीर-चांपाफरार आरोपी जय सिंह पटेल (27), चारपारा, कोरबा जिस पर अलग से मामला दर्ज कर तलाश जारी

पुलिस ने गिरोह के पास से 18 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा साइन, बजाज पल्सर, होंडा एक्टिवा, यामाहा स्कूटी सहित कई वाहन शामिल हैं।

कोरबा पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और मोटरसाइकिल चोरी से बचने के लिए वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने, लॉक सिस्टम मजबूत करने, GPS ट्रैकर लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी है।

इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीना और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया।

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और फरार आरोपी जय सिंह पटेल की तलाश जारी है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के अन्य सदस्य तो नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!