शाजी थामस
दीपका। नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। “एशिया के सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाले खदान क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार दिलाना और मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचाना”—इसी संकल्प के साथ वे लगातार जनता के बीच पहुँच रहे हैं।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002404195-1024x473.jpg)
इसी क्रम में आज उन्होंने वार्ड क्रमांक 15 और 16 में जनसंपर्क किया, जहाँ उन्होंने वार्डवासियों से मुलाकात कर समर्थन की अपील की। विशाल शुक्ला ने भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ खदान क्षेत्र की निजी कंपनियों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए काम करेंगे।विशाल शुक्ला ने कहा, “मैं स्वयं श्रमिक पुत्र हूँ और बेरोजगारी का दर्द अच्छे से समझता हूँ। दीपका नगर पालिका क्षेत्र में मेरा बचपन बीता है, यहाँ की समस्याओं को करीब से देखा और जिया है।
यदि जनता मुझे मौका देती है, तो मैं इस क्षेत्र के विकास को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा।”उनके इस अभियान में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भरपूर सहयोग देखने को मिला। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन विशाल शुक्ला ने दिया।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002404197-1024x473.jpg)