Breaking

शाजी थामस

दीपका। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिका दीपका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला ने बुधवारी बाजार स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात, उन्होंने दीपका बस्ती स्थित मां समलाई मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

इसके बाद विशाल शुक्ला ने वार्ड क्रमांक चार और पांच में जनसंपर्क अभियान चलाया जहां उन्हें क्षेत्रवासियों का भारी समर्थन मिला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद की अगुवाई में यह जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।

जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस नेता तनवीर अहमद की कार्यकुशलता का दिख रहा प्रभाव

दीपका क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तनवीर अहमद की कार्यकुशलता का महत्वपूर्ण योगदान नजर आ रहा है। उनके नेतृत्व और अनुभव का लाभ कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है, जिससे वार्डों में जनता का व्यापक समर्थन देखने को मिल रहा है।

इस दौरान विशाल शुक्ला ने कहा कि दीपका नगर पालिका क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान स्थित होने के बावजूद बेरोजगारी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता से कार्य करेंगे।

जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्डवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से विशाल शुक्ला को अवगत कराया जिस पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वे जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!