Breaking
Oplus_16908288

शाजी थॉमस

महाकुंभ में हुए भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र के अधिकारियों से स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी घाटों पर स्नान करें और संगम नोज की ओर भीड़ बढ़ाने से बचें।

सीएम योगी ने बताया कि महाकुंभ में करीब 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले ही करीब 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। संगम नोज की ओर बढ़ती भीड़ के कारण वहां दबाव अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बनी।मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि रात में अखाड़ा मार्ग पर कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स पार करने की कोशिश में घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। घायलों का इलाज जारी है, और प्रशासन पूरी तत्परता से व्यवस्था संभाल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं और वे सुबह से ही चार बार अधिकारियों से अपडेट ले चुके हैं। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी लगातार जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

सीएम योगी ने अखाड़ा परिषद के संतों से भी चर्चा की, जिसके बाद संतों ने सहमति दी कि पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे और उनके बाद अखाड़े स्नान करेंगे। इससे भीड़ को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी।मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार सेवा में लगा हुआ है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे 15-20 किलोमीटर के दायरे में बने अस्थायी घाटों का उपयोग करें और संगम नोज पर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं।

डीजीपी, प्रमुख सचिव समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक चल रही है ताकि भीड़ को नियंत्रित कर स्नान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार पूरी शक्ति के साथ श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!