शाजी थामस
दीपका। नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला ने बुधवार को ऊर्जा नगर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और समर्थक मौजूद रहे।
विशाल शुक्ला, जो कि एक प्रसिद्ध श्रमिक नेता के पुत्र हैं को क्षेत्रीय श्रमिकों और आम जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास को लेकर अपनी अपेक्षाएं भी साझा कीं।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002394847-1024x577.jpg)
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य दीपका नगर के सर्वांगीण विकास और नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना है। आम जनता के सहयोग और आशीर्वाद से हम इस लक्ष्य को अवश्य पूरा करेंगे।जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जुटे जिससे चुनावी माहौल और भी गर्मा गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विशाल शुक्ला को श्रमिक वर्ग और युवा मतदाताओं का समर्थन मिलने से मुकाबला रोचक हो सकता है।क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि विशाल शुक्ला एक जमीनी नेता हैं जो लंबे समय से लोगों के बीच सक्रिय हैं। उनके आने से नगर के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।आगामी दिनों में विशाल शुक्ला का जनसंपर्क अभियान और भी तेज होगा जिससे चुनावी हलचल और बढ़ने की संभावना है।