शाजी थामस
दीपका नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विशाल शुक्ला ने मंगलवार को भव्य रैली के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने सर्व प्रथम हनुमान मंदिर दीपका और समलाई मंदिर में माथा टेकर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर विशाल शुक्ला के समर्थन में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जुटे। बाइक और पैदल मार्च के रूप में कांग्रेस कार्यालय से निकली यह रैली पूरे दीपका क्षेत्र में लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रही।जनसमूह का उत्साह और कांग्रेस का जोश यह साबित कर रहा था कि विशाल शुक्ला इस बार अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदार हैं।
उन्होंने समर्थकों के सामने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, “यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे दीपका क्षेत्र के विकास और उन्नति की लड़ाई है।”इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।
नामांकन रैली के दौरान स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति से यह स्पष्ट हो रहा था कि जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर है।विशाल शुक्ला ने अपने संबोधन में वादा किया कि वे दीपका क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। उनके इस आत्मविश्वास भरे कदम से कांग्रेस समर्थकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
रैली और नामांकन कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि विशाल शुक्ला को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है। चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही दीपका क्षेत्र में सभी दलों की नजर अब इस चुनावी मुकाबले पर टिक गई है।