शाजी थामस
रतनपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत लिम्हा गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुस गया। इस हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची, सौम्या, की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002359540-1024x649.jpg)
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर कोरबा की ओर जा रहा था और टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान ब्रेक फेल हो जाने से वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। हादसे के समय घर में परिवार मौजूद था।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रतनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना के बाद गुस्साए हुए ग्रामीण बिलासपुर एनएच मार्ग पर कई घंटे तक आवागमन को रोक दिए उनकी मांग थी कि गांव के अंदर से होकर गुजरने वाले ट्रैकों पर रोक लगाया जाए साथी ही घायल और मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक ने टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क का इस्तेमाल किया था। ब्रेक फेल होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।