Breaking
Oplus_16908288

शाजी थामस

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। 36 घंटे तक चले इस अभियान में 20 नक्सली मारे गए हैं। रायपुर जोन के आईजी अमरेश मिश्रा ने इस सफलता की पुष्टि की है।

इस अभियान में सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। अभियान के दौरान जवानों ने 20 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। उनके पास से एके-47, एसएलआर, इंसास और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस बड़ी सफलता पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सुरक्षाबलों की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, “नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत’ के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।

एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह हुई ताजा गोलीबारी में 14 नक्सलियों को ढेर किया गया।इस बड़ी कार्रवाई से न केवल सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक सफलता के रूप में देख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!