Breaking

शाजी थामस

दीपका। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड 01 में स्थित नागिन झोरकी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोठान एवं कृष्णा कुंज के तहत निर्माण कार्य किया गया है। इसी क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कंक्रीट सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी किया गया है।

हालांकि इस इलाके में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। क्षेत्र के पार्षदों का आरोप है कि करीब 6 एकड़ सरकारी भूमि पर कोटवार बरातू चौहान नामक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया है और इसे टुकड़ों में बिक्री किया जा रहा है।

इस मामले को लेकर वार्ड के पार्षद रामकुमार कंवर रोहित जायसवाल और संगीता साहू ने दीपका थाना प्रभारी और राजस्व विभाग को शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ताओं ने अवैध कब्जे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मांग की है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए और सरकारी भूमि को बचाया जाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दीपका थाना प्रभारी और राजस्व विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में प्रशासन की अगली कार्रवाई पर स्थानीय लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।

जब हमने इस संबंध में कोटवार बरातू चौहान से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शिकायत निराधार है। मेरे द्वारा किसी भी शासकीय भूमि पर कब्जा कर बिक्री नहीं की जा रही है।

गोठान और कृष्णा कुंज जैसी योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की सफलता के लिए शासकीय भूमि की सुरक्षा और उचित निगरानी अत्यंत आवश्यक है। वहीं इस संबंध में हमने पड़ताल की तो इस बात में सच्चाई नजर आई। शासकीय भूमी पर कई मकानों के निर्माण किया जा रहा है, यह अलग बात है कि इस पर शासकीय कार्यवाही नहीं हुई है बल्कि जांच का हवाला दिया जा रहा है।

यह मामला प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। अब देखना होगा कि इस शिकायत पर प्रशासनिक कार्यवाही क्या की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!