
रायपुर/राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले चुनावों की तारीखों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं से पहले पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही, चुनावी आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

नगरीय क्षेत्रों में मतदान 11 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। सभी नगरीय निकायों में यह प्रक्रिया एक ही चरण में संपन्न की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। मतदान तिथियों की विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। चुनावी घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है और सभी राजनीतिक दलों को इसे सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।
निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ताकि छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े। चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाएगा।