![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294243-3-619x1024.jpg)
शाजी थामस
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के कार्यक्रम की घोषणा के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे निर्वाचन भवन, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित होगा
प्रेस वार्ता का उद्देश्य आगामी चुनावों की प्रक्रिया, तारीखें, और तैयारियों की जानकारी देना है। आयोग ने स्पष्ट किया कि यह चुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता की घोषणा के बाद कयास लगाया जा रहे हैं कि आज शाम से प्रदेश में पंचायत और नगर पालिका चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो जाएगा।